Ullasnagar, Maharashtra
23, नवम्बर गुरूनानक जयंति के अवसर पर महाराष्ट्र के उल्हासनगर में भव्य प्रभातफेरी निकाली जाती है जो कि भारत में निकाली जाने वाली विशाल यात्राओं में से एक हैं जिसमें बहुत सारे गीत रचें जाते हैं, गुरूनारक और गुरू गोबिंदसिंह की रथ सजाए जाते हैं और यात्रा पर पुष्पों की वर्षा भी की जाती है हर बार की तरह इस बार भी उल्हासनगर सेवाकेंद्र द्वारा पांच प्यारों का सम्मान किया गया…..वहीं मेयर पंचम कालानी, बीजेपी की प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र मुख्य मंत्री की सलाहकार श्वेता शालिनी, पूर्व विधायक कुमार आयलानी, बीजेपी नेता महेश सुखरामाणी का भी सम्मान किया गया।