स्कूली बच्चों के लिए जब मामला गर्मियों की छुटिटयों का हो तो बच्चे अपने मौज मस्ती के स्थानों का चयन करने लगते है। लेकिन अभिभावकों की चिंता बच्चों में बढ़ती मोबाईल की लत और संगदोष को लेकर भी बढ़ जाती है। ऐसे में अध्यापक और अभिभावक दोनों ही ऐसे तरीके तलाश रहे हैं, जिनसे बच्चों को पढ़ाने में मदद मिल सके इसका बेस्ट तरीका है बच्चों के जीवन में आध्यात्मिकता का समावेश कर उन्हें बौद्धिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया जाए, इन्हीं कुछ उद्देश्यों को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ प्रतिवर्ष गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन करती है ताकि उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। महाराष्ट्र में उल्हासनगर सेवाकेन्द्र द्वारा बच्चों के लिए गीत संगीत, नृत्य, योगास्न के साथ स्मरण शक्ति, आत्म विश्वास को बढ़ाने के लिए समर कैम्प का आयोजन हुआ, जिसके उद्घाटन अवसर पर झूलेलाल ट्रस्ट इंटरनेश्नल स्कूल के प्राचार्य महेश गुरदसानी, राजयोग ट्रेनर व गायक बीके श्याम, आर्टिस्ट बीके परमानंद, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके सोम, बीके पुष्पा मौजूद रही। इस दौरान विधायक ज्योति कालानी भी शिविर में शामिल हुई।
15 दिवसीय इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लगभग 350 बच्चों ने भाग लेकर शिविर में कई अच्छी बातें सीखी, वहीं समापन में पानी व पेड़ बचाओ का संदेश देने के लिए बहुत ही सुन्दर ड्रामा की प्रस्तुति दी। जिसके पश्चात् सभी को गिफ्ट्स भी दिए गए।