महाराष्ट्र के उल्हासनगर में गर्मियों की छुटियों में बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें उनके व्यक्तित्व का विकास करने के लिए नृत्य, गीत, संगीत, गिटार बजाना, योगास्न के साथ-साथ स्मरण शक्ति, आत्म विश्वास को बढ़ाना तथा राजयोग मेडिटेशन के द्वारा मूल्यों को धारण करना आदि गतिविधयां शामिल थी।
इस कैम्प का उद्घाटन झूलेलाल ट्रस्ट इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य महेश गुरदसानी, गायक बीके श्याम, आर्टिस्ट बीके परमानंद तथा अन्य फैकल्टिज़ के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था, ये कैम्प 15 दिनों के लिए आयोजित हुआ है, जिसमें कक्षा 5वीं से कक्षा 10 वीं तक के बच्चें भाग ले सकेंगे।