अच्छी खबर महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेवाकेंद्र की है दरअसल सेवाकेंद्र के बाहर मेन रोड का नामकरण हाल ही में ब्रह्माकुमारीज़ मार्ग से किया गया है जिसका उद्घाटन नगरसेवक राजेश टेकचंदानी, बिल्डर सुरेश तलरेजा और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा द्वारा बीके परमानंद और बीके श्याम के साथ अन्य बीके सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ रोड का ये नामकरण सभी यात्रियों को आईना दिखाने वाला है कि ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र यहां पर स्थित है आपको बता दें कि ब्रहाकुमारीज़ संस्था ने यहां पर 40 साल तक अपनी निस्वार्थ सेवाएं दी है जिसका ये सुखद परिणाम है।