महाराष्ट्र के उल्हासनगर में संस्थान के मेडीकल विंग एवं इनर वील क्लब द्वारा सिंधू एज्यूकेशन सोसायटी स्कूल में व्यसनमुक्ति पर सेशन रखा गया, जिसमें 10वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस सेशन में बीके श्याम ने तम्बाकू तथा सिगरेट से होने वाले नुकसान से बच्चों को अवगत कराया, साथ ही किसी भी प्रकार के हानिकारक व्यसन को छोड़ने की प्रतिज्ञा कराइ गई मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल भगवंती और इनर व्हील क्लब की प्रेजीडेंट आरती पंजाबी भी मौजूद थी।