महाराष्ट्र के उल्हासनगर में रक्षा बंधन जीवन बनाये आसान विषय पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योगा केन्द्रों में… पतंजली, स्वस्थ भारत, शांति प्रकाश योगा केन्द्र, भारतीय योग विद्याधाम आदि के शिक्षकों और उनके विद्यार्थी शामिल हुए। इन कार्यक्रमों के दौरान उल्हासगनर सेवाकेन्द्र प्रभारी सोम, कुर्ला कैम्प रोड सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके पुष्पा तथा भारतीय योग विद्याधाम से डॉ. रामनानी, स्वस्थ भारत योगा केन्द्र से अनिल आहुजा समेत अन्य कई विशिष्ट लोग उपस्थित हुए।