धर्म संसद के जरिये मानवता में शांति और सद्भाव के लिए संत समाज हमेशा से सक्रिय रहा है। इसी कड़ी में जन-जन तक मानवता का सन्देश पहुंचाने के लिए संस्थान के धार्मिक प्रभाग द्वारा महाराष्ट्र उल्हासनगर में संत समागम का आयोजन हुआ
इस अवसर पर शहर के मुख्य धार्मिक संस्थाओं से जैसे साईं वासन शाह से संत परमानंद, चालिया साहब मंदिर से भाऊ लीलाराम, गुलराज कुटीर आश्रम से कविता सिरवानी,ज्ञान गंगा आश्रम से देवी ज्ञान गंगाजी, निरंकारी सत्संग से दादा किशिंचंद समेत उपस्थित धर्मगुरुओं ने अपने विचार रखे
कार्यक्रम में धार्मिक प्रभाग के मुख्यालय संयोजक एवं मुख्य वक्ता बीके रामनाथ और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम ने कर्मों में धर्म विषय के तहत सभा को संबोधित किया
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की गई तो वही अतिथियों ने बीके सोम को शौल ओढ़ाकर सम्मानित किया