तरह देश के अन्य हिस्सों में भी ब्रह्माकुमारी बहनों ने पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर व ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया आप देख रहे हैं महाराष्ट्र के उद्गीर और यूपी के सादाबाद की तस्वीरें जहां उद्गीर में डीवाय एसपी मधुकर जवलकर और ग्रामीण थाना प्रभारी सिरसा टसर को सेवाकेंद्र प्रभारी बीके महानंदा ने ईश्वरीय सौगात देकर उनका मनोबल बढ़ाया उन्होंने कहा कि आप सभी का दिल की गहराईयों से कोटी कोटी सम्मान करते हैं .इसके साथ ही 80 पुलिसकर्मचारियों के लिए उन्होंने भोजन भी दिया वहीं यूपी के सादाबाद में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भावना ने कोरोनावारियर्स पुलिसकर्मियों की टीम एवं उप जिलाधिकारी को सम्मानित किया।