उदयपुर के अंध विद्यालय में ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा ईश्वरीय संदेश व राखी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया…..जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रीटा समेत अन्य बीके बहनों ने विद्यार्थीयों को ‘ज्ञान नेत्र के बारे में बताया साथ ही रक्षाबंधन के अध्यात्मिक रहस्य से अवगत कराया………..अंत में विद्यालय की उप–प्राचार्या किरण ने बीके बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपके द्वारा दिये गये ईश्वरीय ज्ञान ने हमारी रियल आई खोल दी है।