उदयपुर स्थित मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा स्थित गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘आनंदम् दिवस’ के अंतगर्त एक दिवसीय आनलाईन कार्यशाला का आयोजन हुआ यह कार्यशाला उदयपुर से संचालित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा की प्रमुख शासन सचिव डॉ. शुचि शर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह, ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के शिक्षा प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. बीके मृत्युंजय, गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई.वी. त्रिवेदी शामिल हुए।
व्यक्ति के जीवन से आनन्द कहां चला गया है कहीं हमारी शिक्षा प्रणाली या पाठ्यक्रम में कोई कमी तो नहीं हैं इन्हीं दो बिन्दुओं पर बु़द्धजीवियों ने सर्वप्रथम चर्चा की और हालहीं में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू को भविष्य के लिए बहुत ही एतिहासिक कदम बताया। बीके मृत्युंजय ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य व्यक्ति का सर्वागीण विकास है और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा दी जानी वाली शिक्षा ईसमें सक्षम है।