महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘वेलनेस ऑफ वीमेन‘ थीम के अन्तर्गत शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, इसका आयोजन ठाणे के महाराष्ट्र शासन आरोग्य विभाग, ठाणे ऑस्टेट्रीक्स व गायनाकोलॉजिस्ट सोसाइटी ‘ओजीएस‘ और ब्रह्माकुमारी के मेडिकल प्रभाग द्वारा किया गया। मेरा भारत कैंसर मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निकाली गई इस शोभा यात्रा के ज़रिए लोगों को जागरुक किया गया।
यात्रा में ओ.जी.एस के जनरल सेक्रेटरी डॉ. महेश जोशी, डॉ. रेखा थोटे व ठाणे सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके लतिका समेत अन्य बीके सदस्य बड़ी संख्या में कैंसर मुक्ति के इस जन कल्याण जागरुकता अभियान में शामिल हुए। शोभा यात्रा में सेवाकेन्द्र द्वारा अपनी कमी कमज़ोरियों को स्वाहा करने के लिए एक काल्पनिक यज्ञ कुंड भी बनाया गया था, जो सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने के साथ-साथ फलदायक भी रहा।