महाराष्ट्र में थाणे के चेकनाका सेवाकेंद्र द्वारा एसीसी सीमेंट में राजयोग द्वारा सुखमय जीवन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माइंड एण्ड मेमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरला ने सुखमय संसार के लिए सकारात्मक चिंतन करने पर बल दिया।