अहमदाबाद में थालतेज के सेवाकेंद्र पर ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के लिये सात दिवसीय आध्यात्मिक कोर्स कराया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके आशा ने आत्म ज्ञान, परमात्म ज्ञान और कर्मां की गुह्य गति समझाते हुये कहा कि वर्तमान समय हम राजयोग सीखकर अपने पाप कर्मों को नष्ट कर सकते हैं तथा अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकते हैं।