Tarang Singing Competition

मुंबई के जय हिंद कॉलेज में माउंट आबू के रोडियो मधुबन 90.4 एफ एम और कोलाबा सेवाकेंद्र के संयुक्त तत्वाधान में तरंग डिजिटल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर जज मध्यप्रदेश की मशहूर गायिका अनमोल सिंह समेत कॉलेज के प्राचार्य अशोक वादिया, कोलाबा सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी.के. गायत्री मौजूद थी I प्रतियोगिता में 10 छात्रों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने सुदंर गीतों की प्रस्तुति दी, जिन्हें जजों ने गीत के चयन, सुर और ताल, प्रजेंटटेशन पर मार्कस दिएI 10 प्रतिभागियों इसमें भाग जिनमें पहला स्थान तुषार बुधवानी, दूसरा रूतु झा और तीसरा स्थान ईटका परियानी ने प्राप्त कियाI जिन्हें सर्टिफिकेट और शील्ड देकर सम्मानित किया I कार्यक्रम के अंत में अशोक वादिया ने संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की सराहना की।
इस दौरान बीके गायत्री ने सभी को आध्यात्मिक ज्ञान से रूबरू भी कराया।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *