ज्योति बिंदू ही लाएगा जग में नया सवेरा और प्रभु मिलन की मस्तियों में झूमता मन गा रहा जैसे गीतों के माध्यम से लोगों के दिलों में परमात्म प्रेम की सरिता बहाने वाले सुप्रसिद्ध गायक ओम व्यास ने महाराष्ट्र के एलफिंस्टन में राजस्थान में आबू रोड के रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा आयोजित तरंग डिज़ीटल सिंगिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और इस मौके पर न केवल प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया बल्कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ी सुंदर यादों को अनुभवों के रूप में साझा किया।
इस मौके पर गायक ओम व्यास ने अपने जीवन की पूरी सफलता का श्रेय परमात्मा शिव को दिया और उनका दिल से आभार माना।
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन शिरडी वाले र्साइंबाबा और ओ पालनहारे निर्गुण और न्यारे जैसे भक्ति के गीतों को सुनकर सभी ईश्वरीय प्रेम में मगन हो गएं इस प्रतियोगिता के दौरान सुप्रसिद्ध गायक ओम व्यास के अतिरिक्त प्रेमपुरी आश्रम की ट्रस्टी अनीषा, वात्सल्य संस्थान की ट्रस्टी स्वाती मुखर्जी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए व निर्णायक के तौर पर फिल्म कलाकार गीतांजली राव, गायक पूनम, अन्तर्राष्ट्रीय गायक अनमोल सिंह, रेडियो मधुबन 90.4 एफएम के आर जे बीके रमेश, जूनागढ़ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दमयंती, बीके पुष्पा मौजूद रहीं।
अंत में सभी निर्णायकों को रेडियो मधुबन 90.4 एफएम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व ईश्वरीय सौगात देकर उनका उत्साहवर्धन किया इस प्रतियोगिता में शुभजीत प्रथम, देवदूत द्वितीय और सागर तृतीय स्थान पर रहे।