ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू से ग्लोबल पीस इनिशिएटिव की रीजनल कोऑर्डिनेटर बीके डॉ. बिन्नी सरीन को वर्ल्ड पीएचडी चक्र पुरस्कार से ऑनलाइन सम्मानित किया गया, ये पुरस्कार वर्ल्ड प्रिवेंशन हेल्थकेयर, वर्ल्ड पीएचडी मिशन द्वारा दिया गया था जिसमें भारत से केवल नौ लोगों को चुना गया था यह सम्मान आत्म निर्भय भारत अभियान में महिलाओं के बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया इस कार्यक्रम में बीके डॉ. बिन्नी सरीन के साथ बीके डेविड भी सहभागी हुए और 7 चक्रों को जागृत करने की विधि बताते हुए राजयोग मेडिटेशन कराया इस पूरे कार्यक्रम में वर्ल्ड पीएचडी मिशन के फाउंडर डॉ. विमल राठी का मुख्य योगदान रहा। ऐसे ही आगे विट्टी गोसिप्स, मेडिकेप्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स द्वारा आयोजित ऑनलाइन इवेंट में सेलिब्रेशन ऑफ वुमनहुड टू लीड आत्म निर्भर भारत थीम के तहत बीके डॉ. बिन्नी सरीन ने अपने विचार व्यक्त किए।