गॉड ऑफ गोड्स फिल्म आध्यात्मिक और ईश्वरीय खोज से संबंधित प्रयासों पर आधारित है साथ ही परमात्मा का सत्य परिचय देने वाली मूवी है देशभर में कई स्थानों समेत अब सूरत वराछा स्थित राजहंस सिनेमाघर में दिखाई गई जिससे पूर्व स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति समेत मुख्य अतिथियों में रघुवीर आश्रम के ट्रस्टी कनुभाई राजगुरु, लायनेस क्लब की चेयरपर्सन सिमरन, पूर्व डेप्युटी मेयर डॉ. रविन्द्र और कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस मूवी की लॉन्चिंग की गई।
इस मूवी को देखने के लिए 2000 से भी अधिक लोग पहुंचे थे जिसे देखने के बाद अतिथियों समेत सभी ने इस फिल्म की जमकर सराहना की।