सूरत के वराछा स्थित उमरा गांव की पावन भूमि पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा आध्यात्मिकता की नई कड़ी नवनिर्मित सेवाकेंद्र के रूप में जोड़ दी गई इस सेवाकेंद्र का विधिवध उद्घाटन नडियाद सबजोन प्रभारी बीके पूर्णिमा, वराछा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके तृप्ति द्वारा शिवध्वज लहराकर एवं रिबन काटकर किया गया।
इस उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम का आगाज दीप जलाकर किया गया वहीं बीके पूर्णिमा ने अपने वक्तव्य में कहा की इस सेवाकेंद्र द्वारा स्थानीय लोगों में आध्यात्मिकता की लहर फैलेगी साथ ही परमात्मा का सच्चा परिचय मिलेगा इस मौके पर 700 से भी अधिक बीके सदस्य मौजूद थे।