सूरत में माहेश्वरी महिला क्रिकेट टीम के विजेताओं के लिए समारोह का आयोजन किया गया। नारी शक्ति प्रीमियर लीग के सभी खिलाड़ियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अविनाश चांडक, ब्रह्माकुमारीज से विशेष आमंत्रित डॉ. बीके सुनिता चांडक ने भी हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्बोधित करते हुए बीके डॉ. सुनिता चांडक ने कहा कि मन को जीतने वाला ही जगतजीत है।
आगे सूरत के श्री बचकानीवाला विद्यामंदिर स्कूल में जिन माताओं की बेटियां है उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक प्राचार्य डॉ. रीता फूलवाला रही तो वही विशेष अतिथि के रुप में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बीके सुनिता चांडक ने कहा कि उन माताओं को सलाम करती क्यूंकि कि मां बच्चों की पहली गुरु होती है। परन्तु सबके मातापिता परमात्मा शिव है। इसलिए उनसे भी सम्बन्ध बनाना जरुरी है।