ग्रैटिट्यूड द बेस्ट एटीट्यूड विषय पर लाइव मोटिवेशनल टॉक का आयोजन सूरत-वलसाड सबज़ोन के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर माउण्ट आबू से अन्तर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बीके डॉ. सुनीता, सूरत वलसाड सबज़ोन की निदेशिका बीके रंजन, फेडरेशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस स्कूल्स के अध्यक्ष डॉ. दीपक, सूरत के चौथा बाज़ार सेवाकेंद्र प्रभारी बीके फाल्गुनी ने अपना उद्बोधन दिया।