Surat, Gujarat
मानव जीवन में सफलता का रहस्य, समय के सदुपयोग में छिपा हुआ हैं आलस्य का परित्याग और वर्तमान का सदुपयोग करने वाले व्यक्ति ही महान साहित्यकार, राष्ट्रनायक, वैज्ञानिक एवं आविष्कारक हुए है। इसी के तहत गुजरात के सूरत स्थित औरो यूनिवर्सिटी द्वारा ‘फोकस ऑन नाउ’ विषय पर ऑनलाइन टॉक का आयोजन किया गया जिसे उद्बोधित करने के लिए ब्रह्माकुमारिज के मुख्यालय से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका डॉ. बीके सुनीता को आमंत्रित किया गया।