सूरत के मजूरागेट सेवाकेंद्र द्वारा सजीव नवदैवीयों की झांकी सजाई गई जिसका आध्यात्मिक रहस्य बताते हुये सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सेनल ने कहा कि वर्तमान समय भगवान शिव की शक्तियॉ पांच विकारों रूपी रावण पर विजय पाने व सतयुगी दुनिया में चलने का मार्ग बता रही हैं जहॉ मानव सहित प्रकृति के पांचो तत्व सतोप्रधान होगें।
तीन दिन तक लगी इस झांकी का अवलोकन बीएसएनएल के पीजीएम अरूण कुमार शर्मा, बीके सोनल समेत अन्य गणमान्य नागरिकों ने किया, व दैवियों के आध्यात्मिक महत्व से अवगत हुये।