Special Program for Children in Kadi

मकरसंक्रांति पर गुजरात के कडी सेवाकेंद्र द्वारा बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यनगरी प्रोजेक्ट अर्न्तगत यह कार्यक्रम आयोजित था जिसमें सेरा सेनेटरी वेयर लिमिटेड कंपनी द्वारा बच्चों को पतंग दिए गए। इस मौके पर सीएसआर प्रोजेक्ट असिसटेंट गौरव, सेंटर इंचार्ज बी.के. संगीता व अन्य सदस्य मौजूद थे जिन्होंने बच्चों को पतंग के साथ साथ खाने की चीजें भी दी।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *