मकरसंक्रांति पर गुजरात के कडी सेवाकेंद्र द्वारा बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यनगरी प्रोजेक्ट अर्न्तगत यह कार्यक्रम आयोजित था जिसमें सेरा सेनेटरी वेयर लिमिटेड कंपनी द्वारा बच्चों को पतंग दिए गए। इस मौके पर सीएसआर प्रोजेक्ट असिसटेंट गौरव, सेंटर इंचार्ज बी.के. संगीता व अन्य सदस्य मौजूद थे जिन्होंने बच्चों को पतंग के साथ साथ खाने की चीजें भी दी।