इंसानियम ही सच्चा धर्म है, ऐसे समय पर इंसान ही इंसान के काम आना ज़रूरी है इस बात को समझते हुए महाराष्ट्र में परभणी के सोनपेठ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा द्वारा गरीबों को अनाज वितरित कर उनकी मदद करने का प्रयास किया जिसके तहत लगभग 50 गरीब परीवारों को गेहूं, चावल आदि बांटकर उनकी भूखमरी की समस्याओं से निज़ात दिलाने की कोशिश की और उन्हें हिम्मत रखने तथा उम्मीद बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया बीके मीरा ने सभी से शासकीय नियमों का पालन करने, मास्क पहनने और परमात्मा का स्मरण करने की बात कही।
वहीं आगे झोपड़ पट्टी के गरीब लोगों को साबुन, पेस्ट, सैनिटाइज़र समेत अन्य ज़रूरी चीजें मुहैया कराकर उन्हें स्वच्छ रहने की शिक्षा दी तथा अपने मन को भी परमात्मा की याद से स्वच्छ बनाने का आहवान किया आप अपने स्क्रिन पर दोनों ही स्थानों की तस्वीरें देख रहे हैं जहां बीके मीरा के निर्देशन में मानवता की सेवा करने का श्रेष्ठ कदम उठाया गया।