महाराष्ट्र के सोनपेठ में रामायण के रहस्यों से लोगों को अवगत कराने के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. तुलसीराम महाराज, हरीसुख प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राकेश गिट्टे, उपाध्यक्ष अजय गिट्टे ,सचिव धन्नजय एवं बालभीम समेत स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा मुख्य रूप से शामिल थी।
इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में डॉ. तुलसीराम महाराज ने रामायण का आध्यात्मिक सार बताया एवं श्रीराम के जैसा मर्यादा पुरूषोत्तम बन समाज को सुखी व व्यस्थित बनाने का आह्वान किया वहीं बीके मीरा ने परमात्मा पिता के अवतरण का संदेश देते हुये कहा कि स्वयं भगवान शिव अपने ज्ञान एवं राजयोग द्वारा फिर से दैवीय सृष्टि की स्थापना कर रहे हैं जहॉ सुख ,शांति व समृद्धि होगी तथा प्रकृति के पॉच तत्व भी सदा सुख देने वाले होगें।