राजकोट के सोमेश्वर महादेव मंदिर में रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र द्वारा बा, बहू और बेटी विषय पर संवाद का आयोजन किया संवाद का शुभारंभ ड्रग डिस्कवरी, सौराष्ट्र यूनिवर्सिटि की सहायक निदेशिका डॉ. मेधावी पटेल, विधायक भानू बाबरिया, भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख अंजलि रूपानी, कमिश्नर की धर्मपत्नी संध्या, राजकोट सबजोन प्रभारी बीके भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों ने संवाद के दौरान महिलाओं के जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा की गयी, साथ ही अंजलि रूपानी, भानू बाबरिया समेत संस्था के सदस्यों ने भी कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किए।
अंत में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी और सभी को बीके गीता ने कमेंट्री द्वारा मेडिटेशन कराया।