महाराष्ट्र के सोलापुर में मातृ दिवस एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बीके सदस्यों ने सबजोन प्रभारी बीके सोमप्रभा का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । साथ ही माउंट आबू से आये बीके राजू का भी सम्मान किया गया । श्राविकासराम मंगल कार्यालय
श्रविक आश्रम मंगल कार्यालय में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बीके राजू ने कहा कि यह समय की मॉग है कि हम ईश्वर पिता के निर्देषों का पालन करें व उन पर संपूर्ण रीति चलें। इस दौरान सीए एसोसिऐसन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत दोषी, किडनी विशेषज्ञ डॉ आनंद बालू ,एचएन मंगल कार्यालय के ट्रस्टी अहेरकर, वार्षी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता एवं अन्य सम्मानीय लोग उपस्थित थे।