महाराष्ट्र के सोलापुर सेवाकेंद्र और धार्मिक प्रभाग द्वारा रिलीजस ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके रामनाथ, ज़ोनल कॉर्डिनेटर बीके सोमप्रभा, श्री चरणरत्न जी महाराज, तरूण भारत न्यूज़ पेपर के पूर्व चीफ एडिटर विवेक घलसासी समेत अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे सभी विद्वानों की बात का यही सार था कि जीवन को सुखी बनाने के लिए योग लगाने की ज़रूरत है