राजस्थान में सिरोही ज़िले के सर्वागीण विकास के लिए पत्रिका समूह ने पहल करते हुए ‘संवाद सेतु’ नामक आनलाईन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता करते हुए राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक ने कहा कि पूरा सिरोही ज़िला तपो भूमि जहां योगी, तपस्पी लोगों ने तप किया है यह ज़िला पौराणिक सभ्यता को संजोए हुए लेकिन आज व्यक्ति अपनी जीविका चलाने के लिए 365 दिन तप रहा है इसलिए पत्रिका समूह सिरोही वासियों के विकास के लिए संघर्ष को तैयार है।
इस संवाद में जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल, सिरोही विधायक संयम लोढा, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा, राजस्थान के पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व विधायक तारा भंडारी, राजस्थान समग्र विकास संघ के प्रदेशाध्यक्ष उदयसिंह डिंगार, कांग्रेस के हरीश परिहार, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के पीआरओ बीके कोमल, समेत जिले के बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी शामिल थे। जिन्होंने जिले के विकास के लिए अपनी भावनाये वक्त की।