राजकोट के रविरत्नापार्क सेवाकेंद्र पर भी उमंग उत्साह के साथ युवा दिवस मनाया गया। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी और मुख्य अतिथि डॉ. जयेश देशमुख ने युवाओं से सकारात्मक दिशा की ओर प्रयास करने का आहवान किया। इसके साथ ही बीके गीता ने भी मन को शक्तिशाली बनाने की सलाह दी।
इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के तहत राष्ट्र ध्वज भी लहराया गया व राष्ट्रगान कर देश का सम्मान किया।