महाराष्ट्र के उल्हासनगर में गुरू नानक जयंती पर विशाल जुलूस निकाला गया…..जिसमें थायरा सिंह संत दरबार के प्रमुख टिलूभाई और जसूभाई का उल्हासनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोम और कुर्ला कैंप रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पुष्पा ने शाल ओढाकर व फूलो से स्वागत किया…….इसके साथ ही पांच प्यारों का भी सेवाकेंद्र की तरफ से सम्मान किया गया।