वर्तमान वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त करने के लक्ष्य से ब्रह्माकुमारीज़ के राजकोट सेवाकेंद्र द्वारा 11 दिवसीय ऑनलाइन सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसके तहत संस्थान से जुड़े हज़ारों लोगों ने अपने-अपने घर से एक दिया प्रज्जवलित कर प्रतिदिन 11 मिनट की सामूहिक प्रार्थना में हिस्सा लिया और इस प्रयास के ज़रिए न सिर्फ चिकित्साकर्मी और सुरक्षाकर्मियों के तंदुरूस्त जीवन के लिए शुभकामनाएं भेजी बल्कि दिन रात की जा रही उनकी सेवाओं के लिए उनका आभार भी जताया।
इस 11 दिवसीय सामूहिक प्रार्थना में डॉ. व नर्सेस, परिवार वाले, प्रकृति, संपूर्ण भारत तथा दिवंगत आत्माओं समेत अन्य कई लोगों के शांति व अमन की कामना की गई।