शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जैसे योगासन और प्रणयन की आवश्यकता होती है वैसे ही मन को स्वस्थ रखने के लिए मेडिटेशन के माध्यम से मन को श्रुंगार करने की आवश्यकता होती है। इसी के चलते गुजरात के राजकोट स्थित पंचशील सेवाकेंद्र पर सभी बीके बेहेनों एवं भाइयों के लिए विशेष योग तपस्या शिविर आयोजित हुआ जिसमे विविध गतिविधियों द्वारा सभी ने अपने अन्दर दैवीय गुण धारण करने का संकल्प लिया कार्यक्रम को गुजरात जोन की डायरेक्टर बीके भारती, रविरत्ना पार्क सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी और जगनाथ सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवती ने संबोधित किया।