कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला गुजरात के राजकोट में जहां इनोक्स आर वर्ल्ड थिएटर में गुजरात जोन की निदेशिका बीके भारती, सांज समाचार के अध्यक्ष प्रदीप शाह, कीच हार्डवेयर से चिमन हापानी, आत्मीय कॉलेज से स्वस्तिक समेत कई गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर फिल्म की लॉन्चिंग हुई जिसके पश्चात सभी बीके सदस्यों और विवर्स ने फिल्म देखकर खुद का एवं खुदा हा सत्य परिचय लिया।