भक्ति का फल है सच्चा ज्ञान और सच्चे ज्ञान से ही भगवान की प्राप्ति होती है… गीता के कई रहस्यों को उजाकर करने एवं सत्य परमात्मा का परिचय देने हेतु राजकोट के मेहुलनगर में श्रीमद् भागवत सप्ताह आध्यात्मिक ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद मोहनभाई धारासभ्य, पूर्व डेप्युटी मेयर विनुभाई घवा समेत शहर के कई विशिष्ठ अतिथियों एवं वरिष्ठ बीके बहनों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर हुआ।
कार्यक्रम से पूर्व भव्य शोभायात्रा निकली गई थी तो वही मेहुलनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके चेतना ने ज्ञान की रोशनी देकर सभा को स्वयं का और परमात्मा का परिचय दिया।
इस आध्यात्मिक सप्ताह में कृष्ण सुदामा मिलन, कृष्ण का जन्म-बाल लीला एवं कृष्ण के अवतार और उनके कर्तव्यों को कलाकारों ने मनमोहक नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया गया साथ ही भारत की, विविधता में एकता एवं वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा को सार्थक करने वाली कई प्रस्तुतियां दी इस आयोजन का हजारों की तादात में स्थानीय रहवासियों ने लाभ लिया।