गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक हर साल औसतन 5 लाख सड़क हादसे होते हैं जिनमें करीब 1.4 लाख लोगों की मौत हो जाती है। जबकि करीब 3 लाख लोग घायल हो जाते हैं। सड़क दुर्घटना में अपना जीवन गवाने वाले लोगों के आत्म शांति के लिए एवं प्रकृति में शांति के वायब्रेशन फैलाने के उद्देश से गुजरात के राजकोट में स्वर्णिम पदयात्रा निकली गई राजकोट सबजोन प्रभारी बीके भारती के निर्देशन में आयोजित इस पदयात्रा में करीब 350 बीके सदस्यों ने भाग लिया।
शांति का सन्देश देते हुए बीके सदस्य ऐसे प्रतीत हो रहे थेमानो फरिश्ते स्वर्णिम दुनिया में चलने का निमंत्रण दे रहे हों 15 किलोमीटर का सफर तय कर जब यह यात्रा हैप्पी विलेज रिट्रीट सेंटर पहुंची तो सबका बैज एवं तिलक से स्वागत किया गया।