Rajkot, Gujarat

मधुमेह आजकल के सर्वाधिक प्रचलित रोगों में से एक है बहुत से लोग इसे आधुनिक सभ्यता का अभिशाप भी कहते हैं अमेरिका में मधुमेह मृत्यु का आठवां और अंधेपन का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन गया है इसे रोहने का आधार ? रहन-सहन की हमारी आदतों में बदलाव और शारीरिक के साथ मानसिक व्यायाम इसी के तहत गुजरात राजकोट के कुमकुम पार्टी प्लौट में गुडबाय डायबिटीज शिविर सम्पन्न हुआ।
राजकोट सबजोन प्रभारी बीके भारती के नेतृत्व में पंचशील सेवाकेंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर का उद्घाटन माउण्ट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल से आए मधुमेह रोग विशेषज्ञ बीके डॉ. श्रीमंत साहू, डॉ. दर्शन सुरेजा, गौ सेवा समिति प्रमुख वल्लभभाई कथीरिया, मानव कल्याण मंडल के चेयरमैन गीता मेरजा समेत कई विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर का आगाज हुआ… शिविर में डॉ श्रीमंत साहू ने मधुमेह रोग के विषय में अधिक जानकारी देते हुए खान पान की परहेज पर प्रकाश डाला.. साथ ही शारीरिक एक्सरसाइज भी कराइ।

GWS Peace News

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *