हाल ही में राजकोट के कोटड़ा सांगाणी में तन और मन तंदुरुस्त शिविर सम्पन्न हुआ इस शिविर में बीके डिम्पल और बीके एकता ने शारीरिक व्यायाम कराया, तो वहीं आगे डॉ. दिव्येश गजेरा ने विचारों की सकारात्मकता को तन और मन की तंदुरुस्ती का स्त्रोत बताया इस मौके पर फास्ट लाइफ, फास्ट फूड और फास्ट थॉट्स को अलविदा कह एक्सरसाइज, मेडिटेशन और अच्छे डाइट को अपनाने पर ज़ोर दिया गया।
कार्यक्रम का आगाज़ राजकोट सबज़ोन प्रभारी बीके भारती की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर हुआ, तो वही अंतिम कड़ी में प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी सभी के साथ सांझा किए।