गुजरात में राजकोट के लाभूभाई त्रिवेदी इंजीनिरिंग कालेज में यूथ फेस्टिवल के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बीके सदस्यों ने व्यसनों के सेवन से होने वाले नुकसान बताये एवं छोड़ने की सलाह दी, इस दौरान विद्यार्थीयों ने व्यसनों का दान देकर दोबारा सेवन न करने का संकल्प लिया।