स्ट्रेस फी लिविंग थू्र राजयोगा विषय पर राजकोट के आईओसी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचशील सेवाकेंद्र की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजू ने प्रैक्टिकल उदाहरणों के माध्यम से बताया कि किस तरह से तनाव से मुक्ति पायी जा सकती है…और बीके किंजल ने कहा कि हमारी स्थिति जितना उपर नीचे होगी उतना ही आत्मा की शक्ति कम होती जाती है जिसके परिणामस्वरूप किसी भी परिस्थिति पर विजय प्राप्त करना कठिन हो जाता है।
अंत में सभी को कमेंट्री द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया गया।