इसके पश्चात अभियान के रतनगढ़ पहुंचने पर प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, पंच कल्याण सिंह शेखावत, सरपंच सरिता पारीक सेवाकेंद्र प्रभारी सुप्रभा समेत बीके सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
किसानों को शाश्वत योगिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रतनगढ़ के सहायक कृषि अधिकारी सुमित कुमार ने उपस्थित कृषको को कहा कि आज हम ज्यादा फसल कमाने के लिए जहर देकर फसल तैयार कर रहे हैं, लेकिन जैविक और शाश्वत यौगिक खेती से मूल्य तो मिलेग ही साथ ही समाज स्वस्थ रहेगा
वहीं बीके सदस्यों ने कहा कि यह शरीर पांच तत्वों का बना है, जिसमें से एक तत्व धरती भी है, जब हम धरती में रासायनिक खाद देते हैं तो उससे पैदा होने वाली फसल से बिमारीयां बढ़ रही हैं, साथ ही परमात्मा की याद में रहकर बीज बोने और रोज शुद्ध संकल्पों की वायब्रेशन देने का आह्वान किया।