खबर पुणे से है जहां शेट्टी समाज के लोगों के लिए ‘संबंधो में मधुरता‘ विषय पर विशेष कार्यक्रम संस्थान के बिजनेस और इंडस्ट्री विंग की तरफ से मीरा सोसाइटी में आयोजित हुआ कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन कर हुआ जिसके पश्चात मुख्य वक्ता मीरा सोसाइटी सबज़ोन कोर्डिनेटर बीके नलिनी और राजयोग शिक्षिका बीके सरिता ने विषय के तहत सभा को मार्गदर्शित करते हुए रिश्तों में सामंजस्यता लाने के कई गुर सिखाई।
कार्यक्रम में शेट्टी समाज के अध्यक्ष संतोष शेट्टी समेत उपस्थित सभी विशिष्ठ जनों को अंत में ईश्वरीय सौगात भेट की गई।