संस्थान की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका जगदम्बा सरस्वती जिन्होंने अपने प्रखर तेज से योग के सर्वोच्च शिखर को प्राप्त किया आज की युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी राजयोग से सुलभ और सुगम बनाये इस उद्देश से जगदम्बा सरस्वती योगाथन का आयोजन पुणे के पिसौली स्थित जगदम्बा भवन द्वारा किया गया। इस योगाथन का शुभारम्भ जगदम्बा भवन की निदेशिका बीके सुनंदा, मुख्यालय से आये सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भारत, खेल प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके जगबीर, बीके दशरथ, पुण्यनगरी के संपादक श्रीकांत साबले, सकाल से संभाजी पाटिल समेत गणमान्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया विश्व बंधुत्व की मंगल कामना को लेकर देश विदेश से 15 से 50 उम्र के करीबन 1500 धावकों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ दौड़ में भाग लिया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को कैश प्राइज एवं मोमेंटो तो सभी प्रतिभागियों को मैडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।