महाराष्ट्र पुणे स्थित डॉ. नीतू मांडके हॉल में जनरल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन द्वारा इजी मेडिटेशन फॉर बिजी डॉक्टर्स विषय के तहत सत्र आयोजित किया गया जिसे संबोधित करने के लिए मुकुंद्नगर सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके सरिता को विशेष आमंत्रित किया गया बीके सरिता ने अपने वक्तव्य में विकारों से बचने और राजयोग को अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की मौके पर जिपिए की अध्यक्षा डॉ. संगीता खैनात समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आगे बीके सरिता ने मराठा चौम्बर्स ऑफ कॉमर्स में भी महेश प्रोफेशनल फोरम द्वारा आयोजित क्रिएटिंग मिराकल्स इन लाइफ विषय पर सभा को उद्बोधित किया इस अवसर पर उन्होंने सकारात्मक सोच और सदैव धन्यवाद व्यक्त करने की भावना को जागृत करने की प्रेरणा दी कार्यक्रम के दौरान कमिटी के नए मेंबर्स को बीके सरिता द्वारा स्मृति चिन्न भी भेट किया गया।