स्वस्थ हृदय और स्वस्थ मन बनाने के लिए सकारात्मक जीवनशैली कितना जरूरी है ये जानकारी देने के लिए पुणे के जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर द्वारा होलिस्टिक लाइफस्टाइल की टू हेल्दी हर्ट एण्ड हैप्पी माइंड विषय पर ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें नई दिल्ली में जीबी पंत हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी प्रोफेसर बीके डॉ मोहित गुप्ता ने विषय पर बात की।