पुणे में ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग और जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर द्वारा कॉन्फिडेंस इज़ करेज विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में राचकोंडा के पुलिस कमीश्नर महेश भागवत, शिप और ओनर्स रिप्रेसेंटेटिव के ओवरऑल इंचार्ज कैंप्टन सुनील कुमार सुकुमारन, गुरूग्राम में ओम शांति रिर्टीट सेंटर की राजयोग शिक्षिका बीके विधात्री मुख्य वक्ता रहीं।