खबर पुणे से है जहां ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा की यादगार में निर्मित जगदंबा भवन का तीसरा वार्षिकोत्सव सकारात्मक और खुशहाल वातावरण में संपन्न हुआ।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रयागराज सबज़ोन प्रभारी बीके मनोरमा ने 500 से अधिक मौजूद बीके सदस्यों और विशिष्ट लोगों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी साथ ही जगदंबा भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनंदा और वरिष्ठ राजयोगी बीके दशरथ ने सभी का सहृदय स्वागत करते हुए जगदंबा भवन के साथ 3 वर्षों से जुड़ी यादों को अपने शब्दों में बयां किया। समारोह के दौरान जगदंबा भवन से इन 3 सालों में विभिन्न प्रभागों के अन्तर्गत हुई सेवाओं का शॉर्ट वीडियो भी सभी को दिखाया गया वहीं अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव से सभी को लाभान्वित किया।