पुणे के क्वार्टरगेट सेवाकेन्द्र द्वारा तनावमुक्त जीवन की औषधि आध्यात्मिक सहारा विषय पर 7 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर के अन्तर्गत चिंता रहित जीवनशैली, गुडबाय टेंशन उत्सव, खुशियों का उत्सव, आनंद उत्सव, परिवर्तन उत्सव, ध्यान उत्सव समेत महाविजय उत्सव का ऑनलाइन आयोजन रहा। इस दौरान कार्यक्रम के अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं शिविर की मुख्य वक्ता इंदौर से तनावमुक्त विशेषज्ञा बीके पूनम ने प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयों के माध्यम से जीवन को तनाव रहित एवं खुशहाल बनाने के तरीके बताए।