पुणे के बोपोड़ी सेवाकेंद्र द्वारा रिलैक्स, रिचार्ज, रैडिएट विषय पर ऑनलाइन मेडिटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता माउंट आबू से माइन्ड एंड मेमोरी ट्रेनर बीके शक्तिराज रहे उन्होंने मन को रिलैक्स रखने की बड़ी ही कारगर विधि बताई। आगे उन्होंने कमेन्ट्री द्वारा पॉवरफुल मेडिटेशन कराया जिसका प्रोग्राम से जुड़े सभी लोगों ने लाभ लिया।