लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने अपने घरों में हैं ऐसे में जो लोग ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग मेडिटेशन सिखना तो चाहते हैं लेकिन वे सेवाकेंद्र पर नहीं आ सकते हैं उन्हें संस्थान के कई सेवाकेंद्रों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस व कोर्सेस कराकर ये सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि वे घर बैठे भी इसका लाभ ले सकें पुणे में जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर द्वारा भी ये सुविधाएं उपलब्ध कराई गई ताकि जो लोग भी राजयोग सिखने के इच्छुक हों वो ऑनलाइन कोर्स के ज़रिए राजयोग मेडिटेशन की पूरी प्रक्रिया को भली भांति जान सके व इस नकारात्मक माहौल में राजयोग द्वारा परमात्मा से भरपूर शक्ति ले सकें।